मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की दुष्कर्म कांड में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन ने गुरुवार को आरोपित मुकेश कुमार राय को पुलिस पेपर रिसीव कराया। मामले की सुनवाई को लेकर उसे जेल से लाकर विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। अब उसके विरुद्ध आरोप तय हो सकता है। इसके लिए शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं, मुकेश की ओर से विशेष कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है। इसमें चार्जशीट के संज्ञान के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने की सूचना दी गई है। इसके आधार पर आगे की सुनवाई के लिए मोहलत देने की विशेष कोर्ट से प्रार्थना की गई है। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि आरोपित को पुलिस पेपर रिसीव करा दिया गया है। शुक्रवार को आरोप तय किए जाने की बिंदू पर सुनवाई होगी। आरोप तय किए जाने के बाद सेशन-ट्रायल शुरू होगा। किशोर...