तेल अवीव, सितम्बर 15 -- कतर पर बीते सप्ताह इजरायली हमला हुआ था। उस हमले के बाद से ही इस्लामिक देशों में उबाल देखा जा रहा है। आज कतर की राजधानी दोहा में ही 50 मुसलमान देशों के नेताओं का जुटान होना है। यहीं पर इजरायल ने हमले करके हमास के कुछ सीनियर कमांडरों को मार गिराने का दावा किया था। इस हमले को इस्लामिक देशों ने इजरायल की ओर से रेड लाइन पार करने जैसा माना है। ऐसे में मुसलमान देशों की एकजुटता अहम है और माना जा रहा है कि वे अमेरिका पर भी दबाव बनाएंगे कि इजरायल पर कंट्रोल करे वरना चीजें बिगड़ सकती हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस इस्लामिक एकता के भी कुछ अलग मायने हैं। यह सिर्फ कतर पर अटैक के चलते नहीं हैं। दरअसल जानकारों का कहना है कि इजरायल के हमले ने तुर्की को भी आशंकित कर दिया है। इजरायली सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एयाल जामिर ने पि...