नई दिल्ली, जून 30 -- फिल्म 'पुष्पा - द राइज' का गाना 'ऊ अंटावां' कंपोज करने वाले देवी श्री प्रसाद ने एक तुर्की गायक पर उनका गाना कॉपी करने का आरोप लगाया है। देवी श्री प्रसाद का आरोप है कि सिंगर अतिए ने 'एनलायाना' की धुन उनके गाने 'ऊ अंटावां' से चुराई है और वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा - द राइज' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म का गाना 'ऊ अंटावां' लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।तुर्की में कॉपी किया गया पुष्पा का गाना सामंथा रूथ प्रभु के हुक स्टेप्स के लोग दीवाने हो गए और आज भी यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है। देवी श्री प्रसाद ने इस गाने को कंपोज किया था और इसके ऑरिजनल वर्जन को गाया था इंद्रावती चौहान ने। लेकिन अब सात महीने पहले रिलीज हुए एक तुर्की सिंगर के गाने ...