मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- गोरौल, हिसं। बेलसर थाना क्षेत्र के भाई-बहन चौक पर सोमवार की रात वाहन जांच के दौरान दो युवक पिस्टल और कारतूस के साथ दबोचे गए। उनकी पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के लुकी नंदलाल गांव निवासी संजीत कुमार उर्फ भोला एवं सुधीर कुमार के रूप में की गई। दोनों लालगंज की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया गया तो दोनों गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल, दो कारतूस और एक खोखा मिला। उनकी बाइक और दो मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...