मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में भीड़ के हत्थे चढ़े युवक की पहचान हो गई। वह तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन निवासी क्रांति कुमार गुप्ता (30) था। परिजन एसकेएमसीएच में शव की पहचान कर दाहसंस्कार के लिए ले गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम क्रांति साहेबगंज बरात गया था। उसने घर में बाजार से मछली लाने की बात कही थी। वह काफी दिनों से असम में रह रहा था, जिस कारण भोजपुरी व हिन्दी कम बोल पाता था। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि साहेबगंज बरात के लिए निकला युवक पकड़ी पकोही कैसे पहुंचा, उसके कपड़े कहां गए, तहकीकात की जा रही है। रविवार की देर रात ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला कर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पॉलीथिन में लपेटा हुआ शव बरामद किया था। थानाध्...