मुजफ्फरपुर, जून 27 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के खखड़ा गांव में मुकेश सिंह के घर गुरुवार देर रात चोरी हो गई। चोर ने घर में रखे बक्से को तोड़कर उससे साढ़े तीन लाख से अधिक रुपये व एलआईसी के कागजात चोरी कर लिए। गृहस्वामी को चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई। सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस ने छानबीन की। गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि उनके घर में एक लड़का सुबह-शाम गाय को चारा खिलाने का काम करता है। उन्होंने उसपर चोरी का शक जाहिर किया। इसके आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिक ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से चोरी के करीब 3.68 लाख रुपये बरामद हुए। सभी कागजात भी मिले। मामले में गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया है। प्रभारी थानेदार राहुल कुमार रंजन ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...