मेरठ, मई 17 -- मेरठ। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद भारत के जवाब में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये का विरोध लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को मेरठ ने तुर्किये की प्रोफेसर को कांफ्रेंस में शामिल कराए बिना वापस भेज दिया। तुर्किये स्थित साकार्या विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर अयनूर साहिन को मेरठ बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन रिसेंट एडवांसेस इन प्योर एंड एप्लाइड मैथेमेटिक्स में शामिल होना था। अयनूर इस कांफ्रेंस में बतौर वक्ता आमंत्रित थी। पहले यह कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित थी, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद इसे मेरठ में स्थानांतरित कर दिया गया। देशभर में कई विवि द्वारा तुर्किये के साथ अपने एमओयू खत्म करने के फैसलों के बाद एमआईटी ने भी गुरुवार शाम प्रो.अयनूर साहिन को कांफ्रेंस में शामिल कराने से इंक...