बरेली, मई 20 -- उप्र उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार शाम श्यामगंज फलमंडी, मेवा मंडी में व्यापारियों से दुकानों में जाकर तुर्की के सामान का विरोध किया। दुकानों में रखी तुर्की की खुमानी को खरीद पशुओं को खिलाकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तुर्की में भूकंप से विनाश हुआ तो भारत सबसे पहला देश था जिसने उसको मदद भेजी। लेकिन तुर्की जैसे एहसान फरामोश देश ने भारत के दुश्मनों को ड्रोन भेजे। इससे भारत के निर्दोष लोगों की जान पर संकट बना। ऐसे देश के साथ न तो भारत की सरकार कोई संबंध रखेगी न ही व्यापारी कोई माल तुर्की से आयात करेंगे। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि फल मंडी में कुछ ठेले वालों के पास तुर्की की खुमानी थी। व्यापार मंडल ने उस खुमानी को खरीदकर जानवरों को खिलाया। फल विक्रेता...