मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित मुकेश राय की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति की जांच की जाएगी। इसके बाद इसे जब्त करने की कार्रवाई होगी। कुढ़नी अंचल के राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर दाखिल खारिज में अवैध वसूली से अकूत संपत्ति अर्जित करने का मुकेश पर आरोप है। उसकी संपत्ति का सुराग लगाकर बीएनएसएस 107 के तहत जब्ती के लिए पुलिस न्यायालय में प्रस्ताव देगी। इसके लिए एसएसपी सुशील कुमार ने डीएसपी पश्चिमी-2 अनिमेष चंद ज्ञानी को निर्देश दिया है। मुकेश और उसके करीबी के नाम पर अर्जित संपत्ति का पुलिस सुराग ढूंढ़ रही है। अंचल व रजिस्ट्री कार्यालय से जरूरी जानकारी ली जाएगी। इलाके के सूत्रों से भी पुलिस मुकेश की संपत्ति के बारे में गोपनीय ढंग से जानकारी जुटा रही है। उप मुख्यमंत्री विजय स...