मऊ, मई 18 -- मऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय अलाउद्दीनपुर में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना किया। वहीं पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की से किसी भी तरह का व्यापार नहीं करने और वहां के सामानों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की जब तुर्की पर प्राकृतिक आपदा आई थी तो भारत ने उसकी हर तरह से सहयोग किया था। परंतु आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की ने भारत को धोखा देते हुए आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश पाकिस्तान का साथ दिया। ऐसे देश को सबक सिखाने के लिए उससे व्यापार आदि पूरी तरह से बंद करने वहां से कोई भी व्यापार आदि नहीं करने का भारत के व्यापारियों ने निर्णय ल...