संभल, मई 18 -- अखिल भारतीय उद्योग युवा व्यापार मंडल ने देश के सभी राज्यों के व्यापारियों को स्पष्ट रूप से अपील की है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले तुर्कीये और अजरबेजान जैसे देशों से आयात और निर्यात पूर्णता बंद कर दें। हम इन दोनों आतंकवाद के समर्थक देश का व्यापार बहिष्कार करते हैं। हमारा नुकसान होगा हम सहन कर लेंगे। परंतु किसी भी कीमत पर हमारे राष्ट्र के साथ खिलवाड़ करने वाले आतंकवादी देश के समर्थक को स्वीकार नहीं करेंगे । सुपर मार्केट में शनिवार को अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि आज पूरे देश के व्यापारियों मे पाकिस्तान समर्थक देशों के खिलाफ आक्रोश है। तुर्की के भूकंप में जिस देश में सबसे पहले मदद की वह भारत था...