कानपुर, जनवरी 29 -- मूसानगर, संवाददाता। श्री दयालू बाबा क्रिकेट ग्राउंड पुलन्दर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में घाटमपुर इलेवन टीम ने तुर्कीमऊ टीम को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश क़र लिया है। घाटमपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया तुर्कीमऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पवन 56 रनों की बदौलत 164 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया। जबाब में रनों का पीछा करने उतरी घाटमपुर टीम के खिलाडी राहुल 29 रन, शिप्पी 14 और पवन भागलपुरी के शानदार 33 रनों की साझेदारी से 17.3 ओवर में ही 165 रन बनाकर जीत दर्ज क़र फ़ाइनल मुकाबले में पहुंच गयी । पवन भागलपुरी ने 33 रन बनाने के साथ 4 ओवर में तीन विकेट भी लिए। इस पर उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट मे सोनू भदौरिया और राधे कृष्ण अम्पायर रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...