औरैया, नवम्बर 21 -- ब्लॉक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर फफूंद में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है। बीते बीस दिनों में करीब पचास ग्रामीण बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। गांव की 28 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार मरीजों का इलाज कानपुर और इटावा अस्पतालों में चल रहा है। प्राइवेट पैथोलॉजी की किट से हुई जांच में आठ मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई बताई गई है। बढ़ते संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में दहशत और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश दोनों देखे जा रहे हैं। गांव की 28 वर्षीय ऊषा देवी को 16 नवंबर को तेज बुखार आया। परिजनों ने पहले निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया। लेकिन आराम न मिलने पर उन्हें 100 सैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति में कानपुर रेफर किया गया। जहां उनकी मौत हो गई। गांव में चन्द्रकली, हरिओम, विनोद कुमारी...