मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्किये और अजरबैजान के लोग इस बार मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद नहीं ले सकेंगे। जिले के व्यापारियों ने इन दोनों देशों में लीची नहीं भेजने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने पहले 22 मई के बाद से मुजफ्फरपुर से शाही लीची भेजने की तैयारी कर रखी थी। इस बार जिले से तुर्किये व अजरबैजान समेत खाड़ी देशों में 80 टन लीची भेजने पर सहमति बनी थी। व्यापारियों के अनुसार तुर्किये व अजरबैजान को छोड़कर खाड़ी देशों में पहले की तरह लीची भेजी जाएगी। लखनऊ से भेजी जानी थी लीची शहर के प्रमुख व्यापारियों ने बताया कि बीते तीन वर्षों से खाड़ी देशों में लीची भेजी जा रही है। इसमें दुबई, आबूधाबी, अरब अमीरात, तुर्किये व अजरबैजान समेत कई देश शामिल हैं। इस बार भी खाड़ी देशों में 80 टन लीची भेजने की तैयारी...