धनबाद, मई 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देनेवाले तुर्किये के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में धनबाद के फल व्यापारियों ने तुर्किये से आयातित सेब की बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। हीरापुर में फल व्यवसाय करनेवाले राजेश गुप्ता कहते हैं कि देश सर्वोपरि है। तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन कर भारत के खिलाफ षड्यंत्र किया है। इसलिए वहां से आने वाले सेब की बिक्री बंद करेंगे। जो माल पहले से है, उसके खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। धनबाद जिला परिषद के पास मेन रोड पर फल बेचने वाले गुड्डू अंसारी ने बताया कि धनबाद के फल बाजार में इस समय तुर्किये के सेब बिक रहे हैं। उसका स्टॉक धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा अब तुर्किये के सेब की बिक्री बंद होगी...