लखीमपुरखीरी, मई 19 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सदर चौराहे पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से एक जनजागरण अभियान चलाया गया। शहर के दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें तुर्किये और चीन से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि तुर्किये भारत से व्यापार कर अरबों रुपये की कमाई करता है और उसी धन का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान जैसे शत्रु देश की सहायता में करता है। उन्होंने बताया कि तुर्किये से भारत में सेब, कपड़े, मेवा आदि का भारी मात्रा में आयात होता है, जिससे हर साल हजारों करोड़ रुपये का लाभ उसे होता है। यदि यह व्यापार बंद होता है, तो तुर्किये की आय में 15 प्रतिश...