प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के वक्त तुर्किये और अजरबैजान के भारत विरोधी होने का खुलासा होने के बाद देश भर के व्यापारियों ने उनसे व्यापार न करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में 125 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने संकल्प लिया कि तुर्की और अज़रबैजान के साथ व्यापार नहीं करेंगे, इसमें यात्रा और पर्यटन भी शामिल है। उन्होंने फिल्म उद्योग से भी अपील की है कि वे तुर्की और अज़रबैजान में किसी भी प्रकार की फिल्म की शूटिंग न करें, और यदि ऐसा हुआ तो ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करेंगे। इस सम्मेलन में देश के 24 राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उन सभी ...