नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत के साथ तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ने का असर पर्यटकों पर देखने को मिला है। राजधानी से इन दो देशों में जाने वाले पर्यटकों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। वहीं, एडवांस में की गई बुकिंग भी स्थगित की जा रही है। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े एजेंट भी पर्यटन का बहिष्कार कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, बीते तीन दिन में 70 से 80 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई हैं। साथ ही, पर्यटक भी यहां जाने से कतरा रहे हैं। उधर, सोशल मीडिया में भी लोग इन देशों में जाने का बहिष्कार कर रहे हैं। करोल बाग में ट्रैवल कनेक्ट से जुड़े अजय मेहरा ने बताया कि लोग तुर्किये और अजरबैजान जाने को लेकर असमंजस में हैं। लोगों में रोष भी है। क्योंकि इन देशों ने भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने का ...