प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। व्यापारिक संघों ने भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर किए गए आक्रमण के समय तुर्किये और अजरबैजान के पाकिस्तान का समर्थन पर व्यापारियों में नाराजगी है। तुर्किये, अजरबैजान के उत्पादित सामानों का बायकाट करने का निर्णय व्यापारियों ने लिया है। व्यापारी नेता व भामासेना के संयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों ने तुर्किये और अजरबैजान के निर्मित वस्तुओं को बाजार से न खरीदने की अपील नागरिकों से की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमा प्रकाश अग्रहरि, स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के प्रांत संयोजक अखिलेश त्रिपाठी, उमाप्रकाश अग्रहरि एवं बलिया के रसड़ा खंड कार्यवाह विश्वेश त्रिपाठी व व्यवसायी जितेंद्र मनधान,अमित गुप्ता सोनू, राहुल गुप्ता, अमित केसरवानी, राकेश सादवानी, सचिन गुप्ता, मिथुन कुमार, ...