नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सम्मेलन में देशभर से आए 125 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापारिक संबंधों के पूर्ण बहिष्कार का सर्वसम्मति से ऐलान किया। कैट के महासचिव एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह निर्णय दोनों देशों द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयानों के विरोध में लिया गया है। व्यापारी नेताओं ने तुर्की की कंपनी "सेलेबी ग्राउंड हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड" की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...