प्रयागराज, मई 18 -- गंगा विचार मंच ने तुर्किए, चीन समेत कई देशों के सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। मंच की ओर से रविवार सुबह रसूलाबाद घाट पर रैली निकाली गई। सदस्यों ने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों के खिलाफ नारेबाजी की। मंच के सदस्य घाट पर मौजूद लोगों और दुकानदारों से पाकिस्तान की मदद करने वाले मुल्कों तुर्किए, चीन और अज़रबैजान के सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में संजय श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी, नेहा केशरी, जाह्नवी निषाद, नीलम शुक्ला, सविता सिंह, प्रिया चौधरी, विजय केशरी, कौशल किशोर मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, आकाश निषाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...