नई दिल्ली, मई 16 -- तुर्किए में रूस-यूक्रेन शांति को लेकर कवायद जारी है इसी बीच रूस से एक अहम खबर सामने आ रही है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अपनी थलसेना के प्रमुख जनरल ओलेग साल्यूकोव को हटा दिया है। इस घटनाक्रम ने कूटनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब दुनिया पुतिन की शांति की नीयत को परख रही है। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि साल्यूकोव को अब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का उप सचिव नियुक्त किया गया है। यह वही परिषद है जो राष्ट्रपति को सुरक्षा नीतियों पर सलाह देती है, और पुतिन खुद इसके अध्यक्ष हैं। हालांकि, यह तबादला प्रमोशन की तरह पेश किया गया है लेकिन पृष्ठभूमि कुछ और ही कहानी कह रही है।पुतिन ने क्यों उठाया ऐसा कदम पश्चिमी मीडिया और कई रणनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ ...