नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय देते हुए 8-9 मई की रात भारत पर बड़ा हमला बोला। गुरुवार रात सीमा पार से भेजे गए करीब 600 ड्रोन और मिसाइलों ने पंजाब, जम्मू और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाया। और हैरानी की बात यह है कि इस हमले में पाकिस्तान को तुर्किए से मिले SONGAR हथियारबंद ड्रोन का इस्तेमाल किया। विदेश मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने इस हमले के लिए 36 जगहों पर एकसाथ ड्रोन भेजे। पाकिस्तान की फौज ने एलओसी पर भारी हथियारों से फायरिंग भी की। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में उसका नया 'मित्र' तुर्किए पूरी तरह शामिल है। जिन ड्रोन से हमला किया गया, वो तुर्किये की ASISGUARD कंपनी के SONGAR हथ...