बुलंदशहर, मई 16 -- ऑपरेशन सिंदूर में तुर्किए द्वारा पाकिस्तान का खुलकर साथ दिए जाने के विरोध में लोगों में गुस्सा है। जिले के लोग तुर्किए के सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। जिले में इसका सबसे ज्यादा असर टूरिस्ट और फल पर पड़ेगा। तुर्किए का सेब कश्मीर और दिल्ली के रास्तों से होता हुआ जिले में आता है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिले में सेब के अलावा किराना का कुछ सामान भी तुर्की से आता है, हालांकि अभी इसका कोई खास जिले मे देखने को नहीं मिल रहा है। मंडियों में आढ़तियों की मानें तो सेब सबसे ज्यादा कश्मीर से आता है। हालांकि इसकी कुछ वैरायटी तुर्किए में हैं। वह दिल्ली से आता है। मगर विरोध के चलते वह इसे अब नहीं लाएंगे। इसके अलावा सोना, चूना और सीमेंट, खनिज तेल और लोहा व इस्पात के कारोबार पर इसका असर पड़ेगा। जिले के काफी लोग तुर्किए में घूमना पसंद ...