नई दिल्ली, मई 25 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने प्रधानमंत्री मोदी से तुर्किए और अजरबैजान से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। भारत मंडपम में हुई नीति आयोग की बैठक के दौरान हिमाचल सीएम ने अनुरोध किया कि हिमाचल के सेबों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए तुर्किए और अजरबैजान से आ रहे सेबों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा सुखू ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर भी बातचीत की। नीति आयोग की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुखू ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से तुर्किए और अजबैजान से आ रहे सेबों के कारण हमारे हिमाचल के सेबों की गिरती कीमत के बारे में अपनी चिंता जाहिर की। मैंने उन्हें बताया कि इससे हमारे बागवानों को कितनी हानि होती है। उनसे अनुरोध किया कि केंद्र सरकार वहां से आने वाले सेबों पर प्रत...