नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में है। दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम मोहम्मद इमरान है। इमरान की उम्र 36 साल है। एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि अबतक इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कहा है कि विस्तृत जांच जारी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस को शक है कि पकड़े गए आरोपी फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हिंसा भड़काने में जुटे थे। वहीं आज शुक्रवार है और जुमे की नमाज़ को देखते हुए मस्जिद के आस-पास पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। मस्जिदों और आसपास की गलियों के पास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने साफ किया ...