नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को तुर्कमान गेट इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित चीनी मांझे के साथ नाबालिग को दबोचा है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे उन्हें खुफिया जानकारी पर मिली कि एक शख्स चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके से 16 रोल चीनी मांझे के साथ नाबालिग को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मांझा बल्लीमरान निवासी अपने दोस्त से लिया था। पुलिस अब नाबालिग आरोपी को मांझा मुहैया कराने वाले आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...