नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तुर्कमान गेट और रामलीला मैदान इलाके में अतिक्रमण हटाने के बाद सुरक्षा पाबंदियां हटा दी गई हैं। मंगलवार देर रात सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के दौरान भड़की हिंसा के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तब बड़े बाजार और आसपास के घरों से लोगों को निकलने पर रोक थी। शनिवार को मलबा हटने के बाद पुलिस ने रणजीत सिंह फ्लाईओवर से रामलीला मैदान की ओर आने वाले रास्ते और आसफ अली रोड खोल दिए। इसी मामले में पुलिस ने पत्थरबाजी में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ पकड़े गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। शुक्रवार रात गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह के रूप में हुई। इससे पहले बुधवार और गुरुवार को कुल 13 आरोपियों...