गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सोमवार को एक बार फिर नगर निगम की राजस्व विभाग और प्रवर्तन दल ने मौजा तुर्कमानपुर तहसील सदर के गाटा संख्या 954, 967 और 969 में चल रहे अवैध निर्माण को रोका। निर्माण कर रहे लोगों को सख्त हिदायत दी कि जब तक तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चल रही जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती, चहारदीवारी का निर्माण न करें। हालांकि निगम की टीम के लौटने के साथ पुन: निर्माण कार्य शुरू हो गया। जमीन के स्वामित्व के संबंध में राजीव कुमार सिंह पुत्र सुदामा सिंह और रुबी पुत्री बेचन और नगर निगम के बीच विवाद है। रुबी के प्रार्थना पत्र पर राजीव कुमार सिंह को चहारदीवारी कराने से रोका गया। इस पर राजीव ने अपनी आपत्ति नगर निगम में दर्ज कराई। अपर नगर आयुक्त के मुताबिक विवाद प्रकरण में अराजी नम्बर 954 पर आदेश दर्ज है जिसम...