रामपुर, अक्टूबर 6 -- रामपुर,संवाददाता। सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि पर रविवार को तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। समाज के जनप्रतिनिधि जो किसी भी पार्टी से सम्बंधित हो अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में अपने आप को मजबूत कर चुनाव लड़े। आज समाज का हर संगठन सरकार के साथ निरन्तर साथ खड़ा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज के वरिष्ठ साथी व पूर्व जिलाध्यक्ष कामरेड मेवीराम तुरैहा ने कहां की अब तुरैहा समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा जिससे राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी समाज का प्रतिनिधित्व होता रहे। इस अवसर पर बैठक में कामरेड मेवीराम तुरैहा, डॉ. रमेश चन्द्र तुरैहा, विनोद कुमार, रामसरन ,मुरारी लाल, भु...