लातेहार, जुलाई 8 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला के तुरी टोला निवासी और बुजुर्ग मुनारिक तुरी को पिछले 14 माह से पेंशन की राशि नहीं मिली है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक बन गई है। इस संबंध में बुजुर्ग मुनारिक ने बताया कि वह पेंशन राशि पाने के लिए बैंक और प्रज्ञा केंद्र का पिछले कई माह से चक्कर लगा रहे हैं। पर बैंक के कर्मचारी उसे कोई भी सही जानकारी दे रहे हैं। वहीं मामले में प्रखंड कम्प्यूटर ऑपरेटर पप्पू कुमार ने मुनारिक का पेंशन भुगतान नियमित रूप से होने की बात बताते कहा कि उसके बैंक खाते में डीबीटी की कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण पेंशन राशि के भुगतान में अड़चन हो सकती है। खाता के दुरुस्त होते ही सभी बकाए राशि दिखने लगेगी और भुगतान भी नियमित हो जाएगा। ऑपरेटर ने बुजुर्ग मुनारिक के बैंक खाते को चेक कराने को जरूरी कहा।

हिंदी हिन्दुस्त...