जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही राहुल महतो रविवार रात एमजीएम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने हाइवे स्थित तुरियाबेड़ा में उसके घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। वहीं, एक अवैध पिस्तौल भी बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस के अनुसार, राहुल महतो के खिलाफ पहले से ही एमजीएम थाना क्षेत्र में चोरी सहित कई मामले दर्ज हैं। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उलीडीह निवासी करमा उर्फ कर्मदेव शर्मा की हत्या की योजना के लिए उसने बिहार से पिस्तौल खरीदा था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड़ लिया। डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड...