जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर।एनएच पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान ठेकाकर्मी प्रताप सिंह की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए उसके ही तीन सहकर्मियों-जसकरण सिंह, विशाल और अर्प्षित सिंह-को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि काम के दौरान हुए आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और उसी झगड़े में प्रताप की जान ले ली गई।घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण में लगे मजदूर शनिवार को क्रेन की मदद से लोहे की प्लेटें लगाने का काम कर रहे थे। साइट फोरमैन रंजीत सिंह ने बताया कि एक प्लेट लग चुकी थी और दूसरी लगाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच मजदूरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई।फोरमैन ने मौके की जानकारी लेने के लिए प्रताप सिंह को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ...