बरेली, जुलाई 22 -- शाही, संवाददाता। रविवार रात डेढ़ बजे तुरसा पट्टी गांव में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने गांव में देवस्थल के पास लगी हाईमास्ट लाइट को बंद कर दिया। चोर हाईमास्ट लाइट बंद करने के बाद देवस्थल के पास जमील अहमद और सुम्मेरी के मकान की दीवार से घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। तब तक घर वाले जाग गए। ग्रामीण इकट्ठा हो गए। शोर मचाने पर चोर भाग गए। चोरों के धावा बोलने से कुछ देर पहले ग्रामीणों ने गांव में ड्रोन घूमने का दावा किया। ग्रामीणों ने बताया कि चोर ड्रोन से किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गांव में निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन पहले तुरसा उसके बाद पट्टी होते हुए दौली जवाहर लाल गांव की तरफ दिखाई दिए। पूर्व प्रधान छोटे मंसूरी ने बताया ड्रोन दस मिनट तक मेरे भाई इब्ने हसन के घर के ऊपर मडराता रहा। ड्रो...