गुमला, नवम्बर 5 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड क्षेत्र के तुरबूल गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को पारंपरिक डाईर मेला हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित हुआ। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना, उपप्रमुख शकुंतला देवी, मुखिया लभली तिर्की और आम आदमी पार्टी के नेता राजेश लिंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में स्थानीय नागपुरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं बच्चों के लिए झूले,खेल-तमाशे और रंग-बिरंगे खिलौनों की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। मेले में साग-सब्जी, मिठाई, श्रृंगार सामग्री और घरेलू सामानों की दुकानें भी सजी थीं।मुख्य आकर्षण के रूप में पारंपरिक मुर्गा लड़ाई और जदूरा नृत्य ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। आप पार्टी के नेता राजेश लिंडा...