गुमला, अक्टूबर 7 -- कामडारा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के तुरबुल मैदान में सोमवार को दो दिनी अंतर राज्य रौतिया सामाजिक फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। यह टूर्नामेंट खेल समिति तुरबुल कामडारा द्वारा आयोजित किया गया था। जो चार अक्टूबर से शुरू हुआ था और पांच को संपन्न हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। जिनमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के खिलाड़ी भाग लिया। फाइनल मुकाबला जशपुर ब्वॉयज छत्तीसगढ़ और सिंह ब्रदर्स डालाकुदर उड़ीसा के बीच हुआ। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने 1-1 गोल से बराबरी की। पेनाल्टी शूटआउट में जशपुरज 5-4 से विजयी रही। विजेता टीम को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई,जबकि उपविजेता टीम को 12,500 रुपये और ट्रॉफी दी गई। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को चार-चार हजार रुपये दिए गए।कार्यक्रम में ...