हाथरस, अक्टूबर 15 -- मुठभेड़ मामला तुरन्त करो रिहाई,पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो मुकदमा -मुरसान के गांव बढ़ाकला पहुंचे पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह -पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मुखर मांग हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मुरसान पुलिस की मुठभेड़ मामले में बुधवार को पूर्व सांसद अलीगढ़ गांव बढ़ाकला पहुंचे और पुलिस पर खूब जुवानी हमला बोला। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों का ग़ुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने एसओ मुरसान को निलंबित कर दिया है लेकिन ग्रामीणों में गुस्सा बरकरार है। बुधवार को बढ़ा कला गांव में किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने महापंचायत की। किसान यूनियन के राजपाल शर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही गलत थी। पुलिस निर्दोष लोगों को अपराधी बना रही है। उन युवकों के खि...