मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- तुरकौलिया । थाना क्षेत्र के दो जगह से दो युवतियों का अपहरण किया गया। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है। अगवा युवतियों में एक स्नातक की छात्रा है। उसके पिता ने कि उसकी लड़की शहर के एक कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। उसने घर से स्नातक का फार्म भरने की बात कहकर निकली। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की। पुत्री घर से 90 हजार रुपए व करीब डेढ़ लाख के जेवरात लेकर गयी है। पता चला कि जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बड़हरवा गांव के सुदामा महतो का पुत्र संदीप कुमार महतो उसकी पुत्री को टेम्पो पर लेकर मोतिहारी गया। उसके घर पूछने गए तो वह घर पर नहीं था। उसके पिता सुदामा महतो, संजू देवी ने मारपीट किया। दूसरी ओर क्षेत्र के एक गांव में दो दिसंबर की रात अष्टयाम पूजा हो रहा था। पूजा देखने एक नाबालिग लड़की गयी थी। लेकिन वह लौटी नहीं...