मोतिहारी, मई 14 -- तुरकौलिया,निसं। तेज आंधी और बारिश ने तुरकौलिया प्रखंड में खूब तबाही मचायी है। तीन से चार दर्जन बिजली के पोल टूट गए हैं। जबकि ट्रांसफार्मर भी गिर गया है। पूरे तुरकौलिया में बिजली व्यवस्था खराब हो चुकी है। लोगों को जल्दी बिजली मिलने वाली नही है। हालांकि विभाग बिजली आपूर्ति करने के दिशा में काम कर रहा है। महानवा, जयसिंहपुर, शंकर सरैया, बेलवाराय, बोरिंग चौक, माधोपुर सहित अन्य इलाकों में घरों और दुकान के छप्पड़ उड़ गए हैं। पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। लाखो रूपये कि क्षति का अनुमान है। सड़क पर बड़े बड़े पेंड़ गिर जाने से अवगमन बाधित था, जिसे चालू कराने का काम सीओ संतोष कुमार ने किया है। महनावा बाजार के कई दुकानदारों के असबेस्ट्स का छत तेज आंधी मे उड़ गया है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। नंदकिशोर साह के मिठाई दुकान, दिनेश...