मोतिहारी, सितम्बर 12 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया बाजार वाली रोड में स्थित डीजे गोदाम से करीब 3 लाख के समान की चोरी हो गई। पीड़ित डीजे मालिक तुरकौलिया बाजार के शशि कुमार है। मामले को ले पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच की। पीड़ित ने बताया कि भाड़े पर गोदाम लिया है। सुबह मे मकान मालिक ने सूचना दी कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही पहुंचा तो देखा कि ताला पर किसी चीज से वार किया गया है। लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उखाड़ दिया गया था। दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोरों ने ट्रांस लाइट, पार लाइट 35 हजार, 3 मशीन, बनाने के लिए रखा गया स्पीकर, मिक्चर मशीन चोरी कर ली थी। जिसकी कीमत तीन लाख से ज्यादा होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की घटना पुलिस गश्ती पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...