मोतिहारी, अगस्त 12 -- तुरकौलिया, निसं। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक बस्ती में एक किशोरी के साथ एक युवक ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। मामले में पीड़ित किशोरी ने रघुनाथपुर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस पीड़ित किशोरी को सोमवार को मेडिकल कराने मे जुटी हुई है। बताया जाता है कि किशोरी के माता पिता मुर्गा मिट का दुकान किये हैं। घर में किशोरी अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर युवक घर में घुसकर मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी के चिल्लाने पर ग्रामीण भाग रहे युवक को पकड़े। लेकिन पंचायत में मामला सुलझाने पर पकड़े गए युवक को छोड़ दिया गया। जब पंचायत बैठी तो आरोपित के पिता नहीं आये। साथ ही वे पीड़ित पक्ष को धमकी देने लगे। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। ...