मोतिहारी, जुलाई 31 -- तुरकौलिया, निसं.। पिपराकोठी के पीटीए रविंद्र कुमार पर तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया रामजन्म पासवान पर जूता चलाने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित मुखिया ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें मुखिया ने कहा है कि उनकी पंचायत में तकनीकी सहायक निकिता कुमारी है। वह शंकरसरैया बनकट के रविन्द्र कुमार की पत्नी है। रविंद्र कुमार पीपराकोठी ब्लॉक में पीटीए के रूप में कार्यरत है। मुखिया ने आवेदन में कहा है कि निकिता के बदले उनके पति काम करते हैं। पंचायत में नहीं आने से विकास कार्य बाधित होता है। जिसकी शिकायत उसने डीपीआरओ को आवेदन देकर किया था। मांग की थीकि इन्हे यहां से तबदला कर दूसरे तकनीकी सहायक को भेजा जाए। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्राक्कलन बनाने के लिए 10 प्रतिशत रंगदारी मांगते हैं। मुखिया ने एफआईआर में ...