गोपालगंज, जुलाई 17 -- ठोकर मारने के बाद बाइक सवार मौके से हुआ फरार नगर थाना क्षेत्र के शहबाजा गांव के थे रहने वाले गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर से सटे तुरकहां पुल के समीप एनएच-531 पर बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक ने एक राजमिस्त्री को जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के क्रम में उनकी सदर अस्पताल में मौत हो गई। नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शहबाजवा गांव निवासी 65 वर्षीय बच्चा पड़ित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बच्चा पड़ित अपने घर से किसी काम के सिलसिले में साइकिल से शहर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह तुरकहां पुल के समीप पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो...