गिरडीह, फरवरी 22 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के तुरकतप्पा गांव में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन योग्य लाभुक नहीं मिलने के कारण से नहीं हो सका। गांडेय अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन ने पत्राचार के माध्यम से इसकी जानकारी जिला कार्यालय को भेजी है। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तुरकतप्पा गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में शुक्रवार को सहायिका चयन के लिए प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन, बाल विकास विभाग के कर्मचारी, संबंधित क्षेत्र की पर्यवेक्षिका सहित अन्य लोग पहुंचे थे। सहायिका चयन के लिए तीन महिलाओं ने आवेदन दिया। प्रभारी सीडीपीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को सहायिका चयन की अहर्ता के विषय जानकारी दी। जिसमें आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक होना, पोषक क्षेत्र की बहु होना आवश्यक है। तीनों आवेदिका में किसी ने भी ...