नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- गूगल ने एक मलिशियल ऐप को बैन कर दिया है, जो डॉक्यूमेंट रीडर की आड़ में लोगों की बैंकिंग डिटेल चुरा रहा था। दरअसल, Google Play Store पर पचास हजार से ज्यादा डाउनलोड वाला एक ऐप महीनों से चुपचाप यूजर्स की बैंकिंग डिटेल्स चुरा रहा था। आखिरकार साइबर इन्वेस्टिगेटर्स ने इसका पता लगा लिया, जिसके बाद गूगल ने इसे तुरंत हटा दिया। लेकिन यह अपराध अभी भी जारी है, क्योंकि इसे हटाने के बाद भी चोरी रुकी नहीं है। डराने वाली बात यह है कि यह खतरनाक ऐप अभी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जहां से इस ऐप को 1,50,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। अगर आपके फोन में यह ऐप अभी भी है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दीजिए।डॉक्यूमेंट रीडर - फाइल मैनेजर के रूप में छिपा हुआ है ऐप इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम ने पाया कि वही ऐप क...