नई दिल्ली, जनवरी 2 -- अगर आप भी ओप्पो का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ओप्पो ने अपने एक पॉपुलर फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया है। दरअसल, 30 दिसंबर को, ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि ColorOS 16, जो Android 16 पर बेस्ड है का ऑफिशियल वर्जन भारत में Oppo F29 Pro 5G यूजर्स के लिए उपलब्ध है। चेक करें आपके फोन में अपडेट आया या नहीं और तुरंत इंस्टॉल करें। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...ओप्पो F29 प्रो 5G के लिए ColorOS 16 का स्टेबल वर्जन उपलब्ध है दटेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपडेट फर्मवेयर वर्जन CPH2705_16.0.2.401(EX01) के साथ आता है, और इस अपडेट का साइज 3.43GB है। ऑफिशियल वर्जन अभी उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो इसके लिए मैन्युअली अप्लाई करते हैं, और बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया ...