इंदौर, जून 4 -- मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने अपने हनीमून के लिए मेघालय के मनोरम नोंग्रीआट गांव को चुना था। सपनों का यह सफर शुरू तो खूबसूरत अरमानों के साथ हुआ, लेकिन 23 मई को अचानक दोनों रहस्यमयी ढंग से गायब हो गए। 11 दिनों तक चली तलाशी के बाद, सोमवार को पुलिस को एक गहरी खाई में राजा का शव मिला। पुलिस को आशंका है कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार, शायद माचेट से की गई। राजा के भाई ने उनके दाहिने हाथ पर बने 'राजा' टैटू के जरिए शव की शिनाख्त की। अब सोनम की उसकी सास के साथ आखिरी फोन कॉल का ऑडियो सामने आया है।वायरल ऑडियो ने उड़ाई नींद, क्या है इसकी सच्चाई? लापता होने से कुछ घंटे पहले का एक ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दो मिनट की बातचीत कथित तौर पर सोनम और उनकी सास के बीच हुई थी। ऑडियो ...