नई दिल्ली, जुलाई 7 -- शरद केलकर काफी समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वह शो तुम से तुम तक में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ निहारिका चौकसी नजर आने वाली हैं। शो 7 जुलाई से शुरू होने वाला है। खबर आ रही थी कि शरद को इस शो के लिए काफी मोटी फीस मिली है और वह इस शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। अब शरद ने इस पर अपनी बात रखी है और कहा कि लोगों को जलना नहीं चाहिए। शरद ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां मैं चार्ज कर रहा हूं, लेकिन उसमें गलत क्या है। अगर कोई अच्छा कमा रहा है, लोगों को खुश होना चाहिए ना कि जलन। यह तो अचीवमेंट है। अगर कोई एक्टर टीवी में वापसी करता है तो वो इसलिए क्योंकि वह उसकी वैल्यू करता है। कोई आपको वापस नहीं बुलाता सिर्फ किसी याद के लिए आपको टेबल के सामने रखते हैं।' इसके बाद शरद से पूछा गया कि किस चीज ने उन्हें...