नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ उन कलाकारों में से हैं जिनकी एक्टिंग में दम, गहराई और आत्मविश्वास साफ झलकता है। एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार को एक अलग पहचान दी है। शाहरुख खान की दिल से में मीता ने अहम किरदार निभाया था। मीता अपने के इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो अपने काम के साथ नाइंसाफी नहीं करती हैं। अपने किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए एक बार उन्होंने आमिर खान की तक बात नहीं मानी थी। एक्ट्रेस अपने किरदार के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करती हैं।आमिर खान के साथ सीन शूट मीता और आमिर खान ने 1998 में आई फिल्म गुलाम में साथ काम किया था। इस फिल्म के एक सीन के दौरान आमिर खान के साथ उनकी बहस हुई थी। मीता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "गुलाम में एक सीन था जिसमें आमिर खान पैसे निकालते हैं और मुझे देते हैं। उस सीन से पहले...