रोहतास, सितम्बर 21 -- बिहार में एसटीएफ का फिल्मी अंदाज दिखा है। दरअसल रोहतास जिले में डेहरी शहर के पाली मोहल्ला स्थित गली नंबर दो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह अन्य प्रदेश से आई एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कथित रूप से हथियारों की सौदागरी के मामले में शामिल एक कपल को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब कपल पाली मोहल्ला में एक किराए के मकान में सोए हए था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब एक दर्जन की संख्या में सादे लिबास में आए पुलिसकर्मियों ने तीन मंजिला भवन को चारों ओर से घेर लिया, और घर में प्रवेश करते हीं मकान मालिक से किराएदार के कमरे के बारे में पता किया। दरवाजा खटखटाते ही पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कहा कि सभी लोग हाथ ऊपर कर बाहर निकालो, वरना अंजाम बुरा होगा। पुलिसकर्मियों ने यह अभ...